श्री महावीर स्मारक सेवा समिति

समिति की ओर से रोगी सेवा समिति अजमेर के सहयोग व विशेष प्रयासों से पिछले 4 0 वर्षों से सम्राज के गरीब एवं असहाय रोगियों को निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जाता रहा |

अब तक 174973 रोगियों को समिति के इस कार्यक्रम के द्वारा लाभान्वित किया जा चुका है । इस मद पर अब तक रू 53,97,243 /- रुपये समिति ने खर्च किये है। समिति द्वारा तीन चिकित्सा केन्द्र आयुर्वेदिक, एलोपेथिक और होम्योपेथिक नियमित रूप से संचालित हैं।

समिति भवन में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी हेतु शिक्षण प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती रही हैं | अब तक इस केंद्र के माध्यम से 2875 छात्र छात्रएं लाभन्वित हो चुके हैं | महावीर शिक्षण प्रशिक्षण अध्ययन केन्द्र में अब तक रुपये 9,84,393 खर्च किये गए है| अध्ययन केन्द्र के माध्यम से इंग्लिश, साइंस और मैथ्स आदि कि कक्षाएं लगाई जाती रही है ।