समिति की तरफ से विधवाओं के लिए चलाये जाने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल उन्हें आर्थिक मदद देना है बल्कि समाज में उपेक्षित और हीनता बोध की ग्रन्थि से उन्हें ऊपर उठाना है। अब तक लगभग 458 असाहय विधवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है ।विधवा महिला को रोजगार हेतु सिलाई का कार्य सिखाया जाता है । इसके अतिरिक्त उन्हें अनाज आदि प्रति वर्ष दिया जाता है । विधवा महिलाओं क लिए त्वरित सहायता भी समिति द्वारा की जाती है।