महावीर स्मारक सेवा समिति की साधारण सभा की बैठक समिति भवन में अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई

समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेश जैन ने आगामी 2022-24 की कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद हेतु इंदर चंद हरकावत का नाम प्रस्तावित किया। जिसका समर्थन मदन सिंह कुमट एवं पदम कुमार जैन ने किया। सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से इंदर चंद हरकावत को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। मदन सिंह कुमट, धर्मेश जैन, जवाहर कोठारी, पदम कुमार जैन ने इंदर चंद हरकावत का माल्यार्पण कर आगामी कार्यकाल के लिए बधाई दी। धर्मेश जैन ने वरिष्ठ सदस्य कार्याध्यक्ष मदन सिंह कुमट को समिति का संरक्षक बनाने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने अनुमोदन किया। अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत व सभी समिति सदस्यों ने मदन सिंह कुमट को सर्वसम्मति से संरक्षक मनोनीत होने पर माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी। समिति के विधान के अनुसार नवनियुक्त अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत ने अपनी नई कार्यकारिणी में रणजीत सिंह कुमट (पूर्व आईएएस अधिकारी) को संस्थापक संरक्षक, मदन सिंह कुमट की संरक्षक, धर्मेश जैन को कार्याध्यक्ष, डॉ एनएस कोठारी को उपाध्यक्ष, पारसमल ललवानी को उपाध्यक्ष, पदम कुमार जैन को महामंत्री, जवाहर कोठारी को कोषाध्यक्ष, मुकेश करनावट, उत्तम चंद लुणावत एवं अतुल पाटनी को मंत्री और अजित लोढ़ा को कानूनी सलाहकार के रूप में मनोनीत किया। इंदरचंद हरकावत ने समिति के सेवा कार्यो और अधिक तीव्रता से बढ़ाने की आवश्यकता बताई व सभी को सहयोग की अपील की आज की साधारण सभा में अध्यक्ष के अनुसार इस वित्त वर्ष में 200 से अधिक छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य रखा। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में भी समिति द्वारा और सुविधा सुविधाएं जुटाई जाएंगी अंत में सभी को अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया वह कार्य सुचारू रूप से हो इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आकस्मिक सहायता एवं शिक्षण प्रशिक्षण छात्रवृत्ति वितरण की कमेटियां बनाई गई।

पदम कुमार जैन
महामंत्री
9461274957