निर्धन एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी

श्री महावीर स्मारक सेवा समिति निरंतर 47 वर्षों से मानव सेवा चिकित्सा एवं शिक्षण कार्यों का संचालन कर रही है। समिति द्वारा प्रतिवर्ष निर्धन एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती रही है। कोविड-19 की वैश्विक महामारी के चलते गत वर्ष रोजगार के अवसर भी कम हो गए। इस वर्ष स्कूल व शिक्षण संस्थाएं नियमित खुल गए हैं और विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य में भी गति आई है। समिति अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्धन एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का निर्णय किया गया है। हरकावत ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए समिति कार्यालय से छात्रवृत्ति फार्म लेकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर रखी गई है। महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि छात्रवृत्ति स्कूल व कॉलेज की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर दिया जाना प्रस्तावित है। जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष सम्पूर्ण अजमेर जिले के ब्यावर, केकड़ी, बिजयनगर, किशनगढ़, पीसांगन आदि क्षेत्रों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्राप्त होते है।