आज धन्वंतरि जयंती पर श्री महावीर स्मारक सेवा समिति भवन में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भगवान धन्वंतरि का पूजन पंडित श्री कृष्ण गोपाल जी शर्मा के द्वारा संपन्न किया गया। पूजन समारोह में महावीर स्मारक सेवा समिति के महामंत्री पदम कुमार जैन, कलेड़ा ट्रस्ट के वैध श्री सुरेंद्र कुमार जी शर्मा, डॉक्टर सुशील मोहन त्रिवेदी, रेखा केसवानी, पुष्पा जैन, प्रकाश छाजेड़ व राजा बाबू ने पूजन किया।