चिकित्सा

समिति की ओर से रोगी सेवा समिति अजमेर के सहयोग व श्री उदयलालजी कोठारी के विशेष प्रयासों से पिछले 4 0 वर्षों से सम्राज के गरीब एवं असहाय रोगियों को निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जाता रहा | अब तक 174973 रोगियों को समिति के इस कार्यक्रम के द्वारा लाभान्वित किया जा चुका है । इस मद पर अब तक रू 53,97,243 /- रुपये समिति ने खर्च किये है। समिति द्वारा तीन चिकित्सा केन्द्र आयुर्वेदिक, एलोपेथिक और होम्योपेथिक नियमित रूप से संचालित हैं।

श्री महावीर आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र : 

दिनांक 2 मई  1994 से समिति भवन में एक आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र की स्थापना की गई है। 2001 से यह चिकित्सालय केन्द्र, कालेड़ा ट्रस्ट द्वारा अनुभवी वैद्य श्री शान्‍्तकुमार जी शर्मा की देखरेख में कि प्रात: 9 बजे से दोहपर 1 बजे तक एवं सायंकाल 4 से 6 बजे तक निरन्तर खुला रहता है। अब तक लगभग 1,25,000 मरीज आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र से लाभान्वित हुए हैं। लाइलाज गंभीर बीमारियों का इलाज भी वैद्य जी द्वारा किया जाता है जिसमें मरीजों को निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाईयां कालेड़ा ट्रस्ट के सहयोग से दी जाती है|

डायबिटीज, कैंसर, गठिया, अस्थमा एवं पेट सम्बन्धित रोगों के इलाज मेँ वैद्य जी की दक्षता है । इस आयुर्वेदिक केन्द्र से मरीजों को शारीरिक और मानसिक रूप से राहत मिलती रही है।पिछले कुछ समय से स्वाईन फ्लू के बढ़ते प्रकोप से लड़ने के लिए समिति के आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र ने समय-समय पर शिविर लगा कर निःशुल्क स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिए काढ़ा वितरित किया |

श्री महावीर ऐलोपेथी चिकित्सा केन्द्र 

समिति भवन में वर्ष 2008 से ऐलोपेथी चिकित्सा केन्द्र निरन्तर सेवारत है। जिसमें अब तक 21246 मरीजों  ने सेवा का लाभ प्राप्त  किया है। प्रतिदिन प्रातः: 10  से 12 तक ऐलापेथी चिकित्सा  केन्द्र मे डॉ. निर्मला मेडतवाल की सेवाऐं रोगियों को निःशुल्क मिलती हैं। रोगियों  को दवाईयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।  विशेषकर डायबिटीज के रोगी लाभान्वित होते हैं। समय – समय पर निशुल्क मेडिकल चिकित्सा शिविर समिति मे भी लगाया जाता है |

पीसांगन में चिकित्सा शिविर पार्श्वनाथ हॉस्पिटल , ब्यावर के सहयोग से  लगाया गया था। जिसमें भी  कई रोगो से ग्रसित रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया गया | 2015 में मरुधर केसरी पारमार्थिक समिति, पुष्कर के सहयोग से समिति द्वारा नि:शुल्क सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सा शिविर लगाया गया था | जिसमे 400 से अधिक मरीजों को लाभ मिला था। इस शिविर में राज्य सरकार की मोबाइल  सर्जिकल यूनिट राजस्थान का भी सहयोग मिला, इससे पूर्व वर्षो में भी तीन बार मरुधर केसरी पारमार्थिक समिति, पुष्कर के सहयोग से चिकित्सा शिविर लगये गए थे। राजस्थान पत्रिका के सहयोग से सचिन पायलट द्वारा स्कूल के बच्चों को नजर के चश्मे वितरित किये गए थे ।

राजस्थान पत्रिका के सहयोग से खानपुरा में निशुल्क मेडिकल कैम्प भी लगाया गया था। जिसमें सैकड़ों मरीजों को दवाएं  भी निःशुल्क वितरित की गई । भिनाय में नेत्र चिकित्सा शिविर मित्तल हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया गया था, जिसमें चयनित मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन मित्तल हॉस्पिटल में किये गये | सीराक कैंसर के सहयोग से समिति में कैंसर जागरूकता एवं निदान शिविर लगाया गया था जिसमें डॉ. प्रकाश गोलेछा ने अपनी उल्लेखनीय सेवायें दी थी। 5 नवम्बर 2015 को रक्त विकार के कैन्सर व डायबिटीज में होने वाले फुट रोग के निदान के लिए शिविर लगाया गया जिसमें सैंकड़ों मरिजों ने लाभ लिया। शिविर में रक्त विकार के कैन्सर के निदान हेतु डॉ. राहुल भार्गव (आर्टीमस हॉस्पिटल गुड़गांव) एवं डायबिटीज में फुट रोग के निदान हेतु डॉ राजीव परख (अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ वेस्कुलर सर्जरी ऑफ इंडिया) की सेवाएं समिति को नि:शुल्क मिली।

श्री महावीर होम्योपेथी चिकित्सा केन्द्र

समिति की सेवा गतिविधियों में एक नई कड़ी के रूप में होम्योपेथी चिकित्सा केन्द्र समिति भवन में 2009 में प्रारम्भ किया गया। प्रतिदिन सायं 4 से 6 तक होम्योपेथी चिकित्सा केन्द्र में डॉ. के के . शर्मा की सेवाएँ रोगियों को निःशुल्क मिलती हैं। जिसमें अब तक 28861 मरीजों को सेवा लाभ मिल चुका है|

इस मद में रुपये 2,99,248/- व्यय किये जा चुके है। पिछले कुछ समय से स्वाईन फ्लू के बढ़ते प्रकोप से लड़ने के लिए समिति के होम्योपेथी चिकित्सा केन्द्र ने समय-समय पर शिविर लगा कर निःशुल्क स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिए सवोपक कै की जिससे मरिजों को राहत मिली |

समिति के होम्योपेथी चिकित्सालय में लाइलाज गंभीर बीमारियों का इलाज भी डॉ के के . शर्मा जी द्वारा किया जाता है जिसमें मरीजों को निःशुल्क होम्योपेथी  दवाईयां समिति दुवारा दी जाती हैं | होम्योपेथी चिकित्सालय में कैंसर, गठिया, अस्थमा एवं पेट सम्बन्धित रोगो का इलाज भी किया जाता है |

 

Latest