छात्रवृत्ति योजना

छात्रवृत्ति योजना

श्री महावीर शिक्षण प्रशिक्षण अध्ययन केन्द्र :

समिति भवन में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी हेतु शिक्षण प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती  रही हैं | अब तक  इस  केंद्र के माध्यम से 2875 छात्र छात्रएं लाभन्वित हो चुके हैं | महावीर शिक्षण प्रशिक्षण अध्ययन केन्द्र में अब तक  रुपये  9,84,393 खर्च किये गए है| अध्ययन केन्द्र के माध्यम से इंग्लिश, साइंस और मैथ्स आदि कि कक्षाएं लगाई जाती रही है  । CA, RAS  आदि कि परीक्षाओं हेतु विध्यार्थियो को न्यूनतम रजिस्ट्रेशन शुल्क पर शिक्षण कि व्यवस्था कराई जाती रही है।समिति के पास स्वय के क्लासरूम है जिसमे एक साथ 60 से अधिक विद्यार्थी किसी एक विषय पर अध्यन कर सकते है |

* छात्रवृत्तियां- समिति द्वारा अब तक 2015 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। गत कुछ वर्षों से विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि में तीव्र गति से वृद्धि हुई है । सन्‌ 2012 में रू. 15200 से बढ़ाकर 2014 में रू. 59000 हो गई | सन्‌ 2015-16 में इस मद में कुल रू. 195000 छात्रवृत्ति 139 छात्रों को प्रदान की गई है।

Career Guide : Courses after 10th

Program :

Scholarship Distribution 2019-20
Scholarship Distribution 2021-22
Scholarship Distribution 2022-23
Scholarship Distribution 2023-24

Latest