अजमेर। लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा श्री महावीर स्मारक सेवा समिति के तत्वावधान उद्योगपति श्रीमती सुशीला ओमप्रकाश शर्मा के सहयोग से स्वरोजगार हेतु बालिका ज्योति गंवारिया सुपुत्री रमेश गंवारियां को सिलाई मशीन क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन में व समिति अध्यक्ष जयपुर निवासी इंदरचंद हरकावत के मुख्य आधित्य में प्रदान की गई समिति के महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि समिति केंद्र पर प्रतिदिन स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा सिलाई बुनाई सिखाई जा रही है
जिससे वे इसे स्वरोजगार हेतु अपनाए इसी कड़ी में जरूरतमंद परिवार की बालिका ने सिलाई मशीन उपलब्ध करवाने का प्रार्थना पत्र समिति को दिया जिसे आज समिति की सभा के दौरान सिलाई मशीन भेंट की गई क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट, पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संपत सिंह जैन, लायन पदमचंद जैन, लायन कमल बाफना, धर्मेश जैन, पारस ललवानी सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।