भगवान धन्वंतरि का पूजन

आज धन्वंतरि जयंती पर श्री महावीर स्मारक सेवा समिति भवन में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भगवान धन्वंतरि का पूजन पंडित श्री कृष्ण गोपाल जी शर्मा के द्वारा संपन्न किया गया। पूजन समारोह में महावीर स्मारक सेवा समिति के महामंत्री पदम कुमार जैन, कलेड़ा ट्रस्ट के वैध श्री सुरेंद्र कुमार जी शर्मा, डॉक्टर सुशील मोहन त्रिवेदी, रेखा केसवानी, पुष्पा जैन, प्रकाश छाजेड़ व राजा बाबू ने पूजन किया।

प्रतिभावान विद्यार्थियों को समिति भवन में स्कॉलरशिप वितरित

महावीर स्मास्क सेवा समिति की ओर से प्रतिभावान विद्यार्थियों को समिति भवन में स्कॉलरशिप वितरित की गई । महामंत्री पदम कुमार जेन ने बताया कि ब्यावर और किशनगढ़ सहित अज़मेर के 97 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की गई। अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत ने बताया कि छात्रवृत्ति पाए जाने बालों में सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल, एमबीए, से प्रोफेशनल कोर्स के विद्यार्थी रहे। ग्रेजुएशन ओर कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के चेक बितरित किए गए। इस दौरान कार्याध्यक्ष धर्मेश जैन, रंजीतमल आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया टैली एकाउंटिंग कोर्स का नि:शुल्क पाठ्यक्रम शुरू किया जायगा । शाम 5 से 6 बजे तक बच्चों को टैली एकाउंटिंग सिखाएंगे।

निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप

श्री महावीर स्मारक सेवा समिति एवं मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के संयुक्त प्रयास से दिनांक 16 अक्टूबर को निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में मेदांता हॉस्पिटल से हृदय रोग व हड्डी रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में 50 से अधिक ह्रदय रोगीयों और अस्थि रोगियों ने कैम्प में विशेषज्ञों की सेवाएं प्राप्त की। शिविर में रोगियों को बीपी, शुगर व ईसीजी चेकअप की सुविधा भी मेदांता के सहयोग से उपलब्ध कराई गई। इस आशय की जानकारी श्री महावीर स्मारक सेवा समिति के महामंत्री पदम कुमार जैन ने देते हुए बताया कि निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक श्री महावीर स्मारक सेवा समिति भवन, सदर कोतवाली के बाहर अजमेर में आयोजित किया गया। शिविर में ताराचंद कर्णावट, डॉ एन एस कोठारी, निहाल चंद पारख, अशोक छाजेड़, संतोष चंद मेहता, विपिन जैन सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

महावीर स्मारक सेवा समिति की साधारण सभा की बैठक समिति भवन में अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई

समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेश जैन ने आगामी 2022-24 की कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद हेतु इंदर चंद हरकावत का नाम प्रस्तावित किया। जिसका समर्थन मदन सिंह कुमट एवं पदम कुमार जैन ने किया। सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से इंदर चंद हरकावत को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। मदन सिंह कुमट, धर्मेश जैन, जवाहर कोठारी, पदम कुमार जैन ने इंदर चंद हरकावत का माल्यार्पण कर आगामी कार्यकाल के लिए बधाई दी। धर्मेश जैन ने वरिष्ठ सदस्य कार्याध्यक्ष मदन सिंह कुमट को समिति का संरक्षक बनाने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने अनुमोदन किया। अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत व सभी समिति सदस्यों ने मदन सिंह कुमट को सर्वसम्मति से संरक्षक मनोनीत होने पर माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी। समिति के विधान के अनुसार नवनियुक्त अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत ने अपनी नई कार्यकारिणी में रणजीत सिंह कुमट (पूर्व आईएएस अधिकारी) को संस्थापक संरक्षक, मदन सिंह कुमट की संरक्षक, धर्मेश जैन को कार्याध्यक्ष, डॉ एनएस कोठारी को उपाध्यक्ष, पारसमल ललवानी को उपाध्यक्ष, पदम कुमार जैन को महामंत्री, जवाहर कोठारी को कोषाध्यक्ष, मुकेश करनावट, उत्तम चंद लुणावत एवं अतुल पाटनी को मंत्री और अजित लोढ़ा को कानूनी सलाहकार के रूप में मनोनीत किया। इंदरचंद हरकावत ने समिति के सेवा कार्यो और अधिक तीव्रता से बढ़ाने की आवश्यकता बताई व सभी को सहयोग की अपील की आज की साधारण सभा में अध्यक्ष के अनुसार इस वित्त वर्ष में 200 से अधिक छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य रखा। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में भी समिति द्वारा और सुविधा सुविधाएं जुटाई जाएंगी अंत में सभी को अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया वह कार्य सुचारू रूप से हो इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आकस्मिक सहायता एवं शिक्षण प्रशिक्षण छात्रवृत्ति वितरण की कमेटियां बनाई गई।

पदम कुमार जैन
महामंत्री
9461274957

स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा श्री महावीर स्मारक सेवा समिति के तत्वावधान उद्योगपति श्रीमती सुशीला ओमप्रकाश शर्मा के सहयोग से स्वरोजगार हेतु बालिका ज्योति गंवारिया सुपुत्री रमेश गंवारियां को सिलाई मशीन क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन में व समिति अध्यक्ष जयपुर निवासी इंदरचंद हरकावत के मुख्य आधित्य में प्रदान की गई समिति के महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि समिति केंद्र पर प्रतिदिन स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा सिलाई बुनाई सिखाई जा रही है

जिससे वे इसे स्वरोजगार हेतु अपनाए इसी कड़ी में जरूरतमंद परिवार की बालिका ने सिलाई मशीन उपलब्ध करवाने का प्रार्थना पत्र समिति को दिया जिसे आज समिति की सभा के दौरान सिलाई मशीन भेंट की गई क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट, पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संपत सिंह जैन, लायन पदमचंद जैन, लायन कमल बाफना, धर्मेश जैन, पारस ललवानी सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

आज 1008 भगवान महावीर का 2621 वा जन्मकल्याण महोत्सव

श्री महावीर स्मारक सेवा समिति

14 अप्रैल श्री महावीर स्मारक सेवा समिति खाईलैंड मार्केट में आज 1008 भगवान महावीर का 2621 वा जन्मकल्याण महोत्सव मनाया गया। समारोह में कालेड़ा ट्रस्ट के वैद्य श्री शांत कुमार जी शर्मा ने संबोधित किया। भगवान महावीर के जीवन एवं उपदेशों का वर्णन किया। भगवान का विधि विधान से पूजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सक डॉ राजेश खत्री, डॉक्टर डिंपल दांगी व सुनील शुक्ला, समिति महामंत्री पदम कुमार जैन, पुखराज राका, अशोक छाजेड़ एवं बी के गुप्ता उपस्थित थे।

समारोह के दौरान वैद्य शांत कुमार ने बताया कि भगवान महावीर ने अहिंसा को परम धर्म माना था। वैद्य शांत कुमार के अनुसार महावीर के अहिंसा आंदोलन से ही समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त किया जा सकता है। समिति महामंत्री ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया व आज ही समिति के निकट ठंडे जल की प्याऊ की शुरुआत करने का परोपकारी निर्णय भी किया गया।

महामंत्री
पदम कुमार जैन

82 जरूरतमंदों की 2,02,000 रुपए छात्रवृत्ति स्वीकृत

अजमेर| महावीर स्मारक सेवा समिति की ओर से वर्ष 24- 22 में 82 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को योग्यता एवं आवश्यकता के
आधार पर चयन समिति ने छात्रवृत्ति स्वीकृत की है। छात्रवृत्ति चयन समिति के संयोजक वह समिति के उपाध्यक्ष एनएस कोठारी ने बताया
कि सिर्फ दो अपूर्ण आवेदन-पत्र को कर आवेदकों को छात्रवृत्ति दी गई है। आवेदन में इंजीनियरिंग, सीए, स्नातकोत्तर के विद्यार्थी भी थे।
समिति अध्यक्ष इंदर चंद हरकावत ने बताया कि गत कई वर्षों से कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती थी, परंतु कोविड-9
वह ओमिक्रॉन के चलते सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम नहीं हो सकने के कारण सभी विद्यार्थियों के डाक के जरिए स्कॉलरशिप
चेक भेजे गए हैं। छात्रवृत्ति के लिए 2,02,000 रुपए की राशि वितरित की है। समिति महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि छात्रवृत्ति चयन
के लिए एनएस कोठारी के अतिरिक्त डॉ. एनसी पारख, सुनील कोठारी, अजीत लोढा, विपिन जैन की उपसमिति का गठन किया गया था।

डॉ राजेश खत्री ने अपनी चिकित्सीय सेवा शुरु कर दी है

दिनांक 27/0/2021

श्री महावीर सूमारक सेवा समिति अजमेर द्वारा संचालित महावीर चिकित्सालय में राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश खत्री ने अपनी चिकित्सीय सेवा शुरु कर दी है। समिति उपाध्‌यक्ष एन एस कोठारी ने डॉ राजेश खत्री का मालूयार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर समिति महामंत्री पदम कुमार जैन, कोषाधूयक्ष जवाहर कोठारी, सदसूय अशोक छाजेड़, डॉ युवराज, विपिन जैन, सुनील शुकूला, वैद्य शांत कुमार शर्मा, सुजानमल पाटनी उपस्थित थे।

डॉ राजेश खत्री नियमित प्रातः 9:30 बजे से 11:00 बजे तक मरीजों को चिकित्सा परामर्श देंगे। समिति उपाधूयक्ष एन एस कोठारी के अनुसार समिति द्वारा कुछ जरुरी दवाएं भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था रहेगी। समिति अध्यक्ष इंदर चंद हरकावत ने डॉ खत्री को कार्यभार ग्रहण करने पर समिति में अपनी सेवाओं हेतु बधाई प्रेषित की।

महामंत्री

पदम कुमार जैन

निशुल्क घुटने व जोड़ो का जांच शिविर

अजमेर 17 अक्टूबर 2021,
कृष्णा शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद व श्री महावीर स्मारक सेवा समिति द्वारा निशुल्क घुटने व जोड़ो का जांच शिविर महावीर स्मारक सेवा समिति भवन पृथ्वीराज मार्ग अजमेर पर आयोजित किया गया। शिविर में शल्बी हॉस्पिटल के डॉक्टर चिन्मय शर्मा, डॉक्टर अंकुर महेंद्रु, डॉक्टर एन एम सोरेन, डॉक्टर श्रीकुंज पटेल ने घुटने व जोड़ों के रोगियों को चिकित्सीय परामर्श दिया। शिविर के 156 रोगियों को चिकित्सा परामर्श निशुल्क दिया गया। समिति महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि समिति अध्यक्ष इंदर चंद हरकावत, कार्याध्यक्ष मदन सिंह कुमट, उपाध्यक्ष धर्मेश जैन, एन एस कोठारी कुमार व कोषाध्यक्ष जवाहर कोठारी के अतिरिक्त मंत्री मुकेश करनावट शिविर की संपूर्ण व्यवस्था को संभाल रहे थे। पारस लालवानी, अजित लोढा, विपिन जैन, अजय सिंह, विजय सिंह, सुनील शुक्ला, विकास पाटनी, सुनील कोठारी आदि ने रोगियों का रजिस्ट्रेशन इत्यादि कार्य को कुशलता से संपन्न किया। पदम कुमार जैन के अनुसार शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद का समिति भवन में निशुल्क कैंप प्रथम बाहर लगा है, जो काफी सफल रहा। घुटने के दर्द वाले रोगियों को प्रशिक्षित और अनुभवी चिकित्सकों का द्वारा परामर्श किया गया। समिति अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत एवं उपाध्यक्ष धर्मेश जैन के अनुसार भविष्य में भी समिति द्वारा सुपर स्पेशलिटी के चिकित्सकों का कैंप लगाया जाएगा। हरकावत ने बताया कि शेल्बी द्वारा अजमेर में लोगों को हमेशा परामर्श सुविधा मिले इसके प्रयास किए जाएंगे। डॉक्टर डिंपल डांगी व डॉक्टर युवराज फिजियोथैरेपिस्ट ने शेल्बी की चिकित्सीय परामर्श पर अनेक रोगियों की फिजियोथेरेपी के माध्यम से निशुल्क चिकित्सा भी की।

पदम कुमार जैन

महामंत्री

निर्धन एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी

श्री महावीर स्मारक सेवा समिति निरंतर 47 वर्षों से मानव सेवा चिकित्सा एवं शिक्षण कार्यों का संचालन कर रही है। समिति द्वारा प्रतिवर्ष निर्धन एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती रही है। कोविड-19 की वैश्विक महामारी के चलते गत वर्ष रोजगार के अवसर भी कम हो गए। इस वर्ष स्कूल व शिक्षण संस्थाएं नियमित खुल गए हैं और विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य में भी गति आई है। समिति अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्धन एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का निर्णय किया गया है। हरकावत ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए समिति कार्यालय से छात्रवृत्ति फार्म लेकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर रखी गई है। महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि छात्रवृत्ति स्कूल व कॉलेज की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर दिया जाना प्रस्तावित है। जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष सम्पूर्ण अजमेर जिले के ब्यावर, केकड़ी, बिजयनगर, किशनगढ़, पीसांगन आदि क्षेत्रों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्राप्त होते है।