अजमेर 19 नवंबर श्री महावीर स्मारक सेवा समिति भवन में संस्था द्वारा 102 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर रणजीत सिंह कुमट थे। कुमट ने अपने उद्घोधन में संस्था के छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर निर्धन विद्यार्थी को छात्रवृत्ति देने से प्रोत्साहन और संबल मिलता है। बच्चे पढ़ कर जीवन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करते हैं। कुमट ने सभी सफल आवेदकों को सक्षम होने पर संस्था को सहयोग करने का सुझाव दिया जिससे भविष्य में इस पुनीत छात्रवृत्ति कार्यक्रम से अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सके।
कार्यक्रम में विशेष अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। माल्यार्पण धर्मेश जैन, पदम कुमार जैन, इन्दर चंद हरकावत द्वारा किया
गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवम नवकार मंत्र के उच्चारण से हुआ। स्वागत उद्घोधन संस्था अध्यक्ष श्री इन्दर चंद हरकावत ने दिया। हरकावत ने समिति के कार्यों की जानकारी दी कि संस्था असहाय एवम विधवा सहायता भी करती है।
महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि समिति होम्योपैथिक चिकित्सालय, आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श, फिजियोथैरेपी सेंटर एवम महावीर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का संचालन भी करती है। इस कार्यक्रम में महावीर सिलाई केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर दो महिलाओं को सिलाई मशीन भी भेंट की गई ताकि वे घर पर सिलाई का कार्य कर आत्मनिर्भर बन सके। छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को चेक प्रदान किए गए। छात्रवृत्ति वितरण में श्री रणजीत सिंह कुमट, इन्दर चंद हरकावत, धर्मेश जैन, सुनील दत्त जैन, दौलत राज कोठारी, जवाहर कोठारी, पदम कुमार जैन, नरेंद्र सिंह कोठारी, एनसी पारख, प्रदीप कोठारी, अशोक छाजेड़, नरेश नाहर, पुखराज जैन, डॉ सुरेश मेड़तवाल ने सभी योग्य व प्रतिभावान विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया। धन्यवाद कार्याध्यक्ष धर्मेश जैन ने दिया व कार्यक्रम का संचालन विपिन जैन ने किया।