प्रतिभावान विद्यार्थियों को समिति भवन में स्कॉलरशिप वितरित

महावीर स्मास्क सेवा समिति की ओर से प्रतिभावान विद्यार्थियों को समिति भवन में स्कॉलरशिप वितरित की गई । महामंत्री पदम कुमार जेन ने बताया कि ब्यावर और किशनगढ़ सहित अज़मेर के 97 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की गई। अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत ने बताया कि छात्रवृत्ति पाए जाने बालों में सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल, एमबीए, से प्रोफेशनल कोर्स के विद्यार्थी रहे। ग्रेजुएशन ओर कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के चेक बितरित किए गए। इस दौरान कार्याध्यक्ष धर्मेश जैन, रंजीतमल आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया टैली एकाउंटिंग कोर्स का नि:शुल्क पाठ्यक्रम शुरू किया जायगा । शाम 5 से 6 बजे तक बच्चों को टैली एकाउंटिंग सिखाएंगे।

82 जरूरतमंदों की 2,02,000 रुपए छात्रवृत्ति स्वीकृत

अजमेर| महावीर स्मारक सेवा समिति की ओर से वर्ष 24- 22 में 82 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को योग्यता एवं आवश्यकता के
आधार पर चयन समिति ने छात्रवृत्ति स्वीकृत की है। छात्रवृत्ति चयन समिति के संयोजक वह समिति के उपाध्यक्ष एनएस कोठारी ने बताया
कि सिर्फ दो अपूर्ण आवेदन-पत्र को कर आवेदकों को छात्रवृत्ति दी गई है। आवेदन में इंजीनियरिंग, सीए, स्नातकोत्तर के विद्यार्थी भी थे।
समिति अध्यक्ष इंदर चंद हरकावत ने बताया कि गत कई वर्षों से कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती थी, परंतु कोविड-9
वह ओमिक्रॉन के चलते सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम नहीं हो सकने के कारण सभी विद्यार्थियों के डाक के जरिए स्कॉलरशिप
चेक भेजे गए हैं। छात्रवृत्ति के लिए 2,02,000 रुपए की राशि वितरित की है। समिति महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि छात्रवृत्ति चयन
के लिए एनएस कोठारी के अतिरिक्त डॉ. एनसी पारख, सुनील कोठारी, अजीत लोढा, विपिन जैन की उपसमिति का गठन किया गया था।

निर्धन एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी

श्री महावीर स्मारक सेवा समिति निरंतर 47 वर्षों से मानव सेवा चिकित्सा एवं शिक्षण कार्यों का संचालन कर रही है। समिति द्वारा प्रतिवर्ष निर्धन एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती रही है। कोविड-19 की वैश्विक महामारी के चलते गत वर्ष रोजगार के अवसर भी कम हो गए। इस वर्ष स्कूल व शिक्षण संस्थाएं नियमित खुल गए हैं और विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य में भी गति आई है। समिति अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्धन एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का निर्णय किया गया है। हरकावत ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए समिति कार्यालय से छात्रवृत्ति फार्म लेकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर रखी गई है। महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि छात्रवृत्ति स्कूल व कॉलेज की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर दिया जाना प्रस्तावित है। जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष सम्पूर्ण अजमेर जिले के ब्यावर, केकड़ी, बिजयनगर, किशनगढ़, पीसांगन आदि क्षेत्रों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्राप्त होते है।

श्री महावीर स्मारक सेवा समिति 125 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति

श्री महावीर स्मारक सेवा समिति द्वारा 18 सितंबर को सुबह 11 बजे शैक्षणिक योग्यता के आधार पर जिले के लगभग 125 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। समिति महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि शिक्षण सत्र के दौरान शैक्षणिक योग्यता व आवश्यकता के आधार पर चयनित पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। वर्ष 2018- 2019 के लिए छात्रवृत्ति वितरण समारोह सूचना केंद्र में होगा। अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत के अनुसार इसमें एमबीए, सीए, सीएस, इंजीनियर, स्नातक, स्नातकोत्तर व कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग अध्यक्ष दीपक उप्रेती होंगे। अध्यक्षता राजस्व मंडल के पूर्व अध्यक्ष रंजीत सिंह कुमट करेंगे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कालीचरण खंडेलवाल होंगे।

छात्रवृत्ति के  किए आवेदन आमंत्रित

श्री महावीर स्मारक सेवा समिति की ओर से 2018-19  कि छात्रवृत्ति हेतु विध्यार्थियो से आवेदन आमंत्रित किये गए है । महामंत्री पदमकुमार जैन ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए स्नातकोत्तर, मेडिकल, बीएड, स्नातक, पॉलिटेक्रिक व समकक्ष के लिए साठ प्रतिशत व  पहली से बारहवीं
तक के लिए 70 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। मेडिकल, इजीनियरिग, सीए, एमबीए के लिए 11 हजार, स्नातकोत्तर व बीएड के लिए पांच हजार व स्नातक व समकक्ष को तीन हजार रुपए तक 11वीं व बारहवी  के लिए 1500 व दसवीं के लिए एक हजार की छात्रवृत्ति दी जाएगी। आयकरदाता अभिभावकों के बच्चों को यह नहीं दी जाएगी |छात्रवत्ति अजमेर जिले के मूल निवासी को ही दी जाएगी। बीस से तीस
जुलाई तक आवेदन पत्र प्राप्त कर दस अगस्त तक जमा करने हागे।