निःशुल्क निदान व मार्गदर्शन कैंप

श्री महावीर स्मारक सेवा समिति, अजमेर द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

अजमेर, 08 मार्च 2025 – श्री महावीर स्मारक सेवा समिति, अजमेर के तत्वावधान में कृष्णा शैल्बी हॉस्पिटल, अहमदाबाद के सहयोग से एक निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन महावीर भवन, अजमेर में किया गया।

इस शिविर में जोड़ प्रत्यारोपण एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जाँच की और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। डॉ. विरल गोंडालिया, डॉ. अक्षय पटेल एवं डॉ. राज लिम्बानि जैसे अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ दीं।

विशेषताएँ:

निःशुल्क परामर्श एवं जाँच
जोड़ प्रत्यारोपण एवं हड्डी रोग विशेषज्ञों से मार्गदर्शन
डिस्काउंट की राशि आई.सी. शाह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वहन

शिविर में सैकड़ों मरीजों ने लाभ उठाया और विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त किया। समिति के महामंत्री पदमकुमार जैन ने बताया कि इस प्रकार के सेवा कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे।

 

📞 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9461 274957

🚑 जनहित में आयोजित – श्री महावीर स्मारक सेवा समिति, अजमेर