Physiotherapy Camp – Dr . Neelam Agarwal Ji

Physiotherapy Camp by Mahaveer Smarak at Manipunj Seva Sansthan, B.K.Col Nagar, Dayanand Colony, Ajmer Dr . Neelam Agarwal Ji

महावीर फिजियोथैरेपी सेंटर

निम्न बीमारियों का उपचार किया जाता है – कमर दर्द, गर्दन में दर्द, घुटने का दर्द ,जोड़ों में दर्द ,लकवा, एड़ी में दर्द, बच्चों में शारीरिक विकलांगता, सायटिका, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के बाद की एक्सरसाइज ,मसल्स पेन आदि का उपचार आधुनिक मशीनों द्वारा किया जाता है

डॉ. डिंपल डांगी सुबह 11:00 से 1:00 बजे तक(9928939353)
डॉ. नीलम अग्रवाल सायं 3:30 से 5:30 बजे तक(8058252919)

निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप

श्री महावीर स्मारक सेवा समिति एवं मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के संयुक्त प्रयास से दिनांक 16 अक्टूबर को निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में मेदांता हॉस्पिटल से हृदय रोग व हड्डी रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में 50 से अधिक ह्रदय रोगीयों और अस्थि रोगियों ने कैम्प में विशेषज्ञों की सेवाएं प्राप्त की। शिविर में रोगियों को बीपी, शुगर व ईसीजी चेकअप की सुविधा भी मेदांता के सहयोग से उपलब्ध कराई गई। इस आशय की जानकारी श्री महावीर स्मारक सेवा समिति के महामंत्री पदम कुमार जैन ने देते हुए बताया कि निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक श्री महावीर स्मारक सेवा समिति भवन, सदर कोतवाली के बाहर अजमेर में आयोजित किया गया। शिविर में ताराचंद कर्णावट, डॉ एन एस कोठारी, निहाल चंद पारख, अशोक छाजेड़, संतोष चंद मेहता, विपिन जैन सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

डॉ राजेश खत्री ने अपनी चिकित्सीय सेवा शुरु कर दी है

दिनांक 27/0/2021

श्री महावीर सूमारक सेवा समिति अजमेर द्वारा संचालित महावीर चिकित्सालय में राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश खत्री ने अपनी चिकित्सीय सेवा शुरु कर दी है। समिति उपाध्‌यक्ष एन एस कोठारी ने डॉ राजेश खत्री का मालूयार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर समिति महामंत्री पदम कुमार जैन, कोषाधूयक्ष जवाहर कोठारी, सदसूय अशोक छाजेड़, डॉ युवराज, विपिन जैन, सुनील शुकूला, वैद्य शांत कुमार शर्मा, सुजानमल पाटनी उपस्थित थे।

डॉ राजेश खत्री नियमित प्रातः 9:30 बजे से 11:00 बजे तक मरीजों को चिकित्सा परामर्श देंगे। समिति उपाधूयक्ष एन एस कोठारी के अनुसार समिति द्वारा कुछ जरुरी दवाएं भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था रहेगी। समिति अध्यक्ष इंदर चंद हरकावत ने डॉ खत्री को कार्यभार ग्रहण करने पर समिति में अपनी सेवाओं हेतु बधाई प्रेषित की।

महामंत्री

पदम कुमार जैन

निशुल्क घुटने व जोड़ो का जांच शिविर

अजमेर 17 अक्टूबर 2021,
कृष्णा शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद व श्री महावीर स्मारक सेवा समिति द्वारा निशुल्क घुटने व जोड़ो का जांच शिविर महावीर स्मारक सेवा समिति भवन पृथ्वीराज मार्ग अजमेर पर आयोजित किया गया। शिविर में शल्बी हॉस्पिटल के डॉक्टर चिन्मय शर्मा, डॉक्टर अंकुर महेंद्रु, डॉक्टर एन एम सोरेन, डॉक्टर श्रीकुंज पटेल ने घुटने व जोड़ों के रोगियों को चिकित्सीय परामर्श दिया। शिविर के 156 रोगियों को चिकित्सा परामर्श निशुल्क दिया गया। समिति महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि समिति अध्यक्ष इंदर चंद हरकावत, कार्याध्यक्ष मदन सिंह कुमट, उपाध्यक्ष धर्मेश जैन, एन एस कोठारी कुमार व कोषाध्यक्ष जवाहर कोठारी के अतिरिक्त मंत्री मुकेश करनावट शिविर की संपूर्ण व्यवस्था को संभाल रहे थे। पारस लालवानी, अजित लोढा, विपिन जैन, अजय सिंह, विजय सिंह, सुनील शुक्ला, विकास पाटनी, सुनील कोठारी आदि ने रोगियों का रजिस्ट्रेशन इत्यादि कार्य को कुशलता से संपन्न किया। पदम कुमार जैन के अनुसार शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद का समिति भवन में निशुल्क कैंप प्रथम बाहर लगा है, जो काफी सफल रहा। घुटने के दर्द वाले रोगियों को प्रशिक्षित और अनुभवी चिकित्सकों का द्वारा परामर्श किया गया। समिति अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत एवं उपाध्यक्ष धर्मेश जैन के अनुसार भविष्य में भी समिति द्वारा सुपर स्पेशलिटी के चिकित्सकों का कैंप लगाया जाएगा। हरकावत ने बताया कि शेल्बी द्वारा अजमेर में लोगों को हमेशा परामर्श सुविधा मिले इसके प्रयास किए जाएंगे। डॉक्टर डिंपल डांगी व डॉक्टर युवराज फिजियोथैरेपिस्ट ने शेल्बी की चिकित्सीय परामर्श पर अनेक रोगियों की फिजियोथेरेपी के माध्यम से निशुल्क चिकित्सा भी की।

पदम कुमार जैन

महामंत्री

बीएमसीएचआरसी जयपुर के कैंसर एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ देंगे निःशुल्क सेवा

कैंसर एवं मस्तिष्क रोग जांच शिविर 18 अगस्त को

अजमेर।
भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र जयपुर एवं श्री महावीर स्मारक सेवा समिति अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क कैंसर एवं मस्तिष्क रोग जांच शिविर का आयोजन बुधवार को महावीर समिति भवन, खाईलैंड में होगा। समिति महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि शिविर में रेंडम ब्लड शुगर टेस्ट के साथ ही कैंसर चिकित्सक, दंत रोग विशेषज्ञ एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ से परामर्श सेवा प्रदान की जाएगी।

मुंह व गले में नहीं भरने वाला छाला, निगलने में दिक्कत, शरीर के किसी भाग में गांठ, स्तन में गांठ व आकार में परिवर्तन, लंबे समय तक खांसी या बलगम में खून आना, मलद्वार या मूत्र द्वार से खून आना इत्यादि लक्षण होने पर लोग शिविर में चिकित्सीय परामर्श के लिए आ सकते है।

समिति अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत ने बताया की भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल जयपुर से रेडिएश न ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञ तेज प्रकाश सोनी, ब्रेन कैंसर विशेषज्ञ डॉ नितिन द्विवेदी और डेंटल सर्जन डॉ हरिश सिंघल अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही जिन्हें लगातार सिरदर्द, बार-बार उल्टी व बेहोशी आना, किसी भी प्रकार के दौरे आना व शरीर के किसी भी भाग में कमजोरी महसूस होने के लक्षण हो तो वह व्यक्ति इस दिन न्यूरो चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं।

सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होने वाले इस शिविर में फिजियो थेरेपी विशेषज्ञ डॉ युवराज और कालेड़ा ट्रस्ट द्वारा संचालित आयुर्वेदिक चिकित्सालय के वैद्य शांत कुमार भी निशुल्क परामर्श उपलब्ध कराएंगे।

पदम कुमार जैन
महामंत्री

महावीर होम्योपैथिक चिकित्सालए की सेवाएं फिर से शुरू

महावीर स्मारक सेवा समिति ने समिति भवन मे संचालित होम्योपैथिक चिकित्सालय मे डॉ. सुशील मोहन दिवेदी ने अपनी नियमित सेवाएं सुबह 12 से दोपहर 2 बजे तक शुरू कर दे है। समिति के होम्योपैथिक विभाग में सेवारत डॉ. के के शर्मा के अस्वस्थता के चलते चिकित्सालय बंद था।