श्री महावीर स्मारक सेवा समिति अजमेर के संस्थापक संरक्षक श्री रंजीत सिंह जी कुमट के निर्देशानुसार और अध्यक्ष श्री इंदर चंद जी हरकावत की स्वीकृति पर त्वरित सहायता दी गई। समिति के महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि समिति की तरफ से 6 जरूरतमंद परिवार जिन्हें कोरोना काल में कड़ा जीवन संघर्ष करना पड़ रहा है उन्हें त्वरित सहायता के रूप में समिति द्वारा गेहूं की बोरी उपलब्ध कराई गई।