अजमेर 17 अक्टूबर 2021,
कृष्णा शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद व श्री महावीर स्मारक सेवा समिति द्वारा निशुल्क घुटने व जोड़ो का जांच शिविर महावीर स्मारक सेवा समिति भवन पृथ्वीराज मार्ग अजमेर पर आयोजित किया गया। शिविर में शल्बी हॉस्पिटल के डॉक्टर चिन्मय शर्मा, डॉक्टर अंकुर महेंद्रु, डॉक्टर एन एम सोरेन, डॉक्टर श्रीकुंज पटेल ने घुटने व जोड़ों के रोगियों को चिकित्सीय परामर्श दिया। शिविर के 156 रोगियों को चिकित्सा परामर्श निशुल्क दिया गया। समिति महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि समिति अध्यक्ष इंदर चंद हरकावत, कार्याध्यक्ष मदन सिंह कुमट, उपाध्यक्ष धर्मेश जैन, एन एस कोठारी कुमार व कोषाध्यक्ष जवाहर कोठारी के अतिरिक्त मंत्री मुकेश करनावट शिविर की संपूर्ण व्यवस्था को संभाल रहे थे। पारस लालवानी, अजित लोढा, विपिन जैन, अजय सिंह, विजय सिंह, सुनील शुक्ला, विकास पाटनी, सुनील कोठारी आदि ने रोगियों का रजिस्ट्रेशन इत्यादि कार्य को कुशलता से संपन्न किया। पदम कुमार जैन के अनुसार शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद का समिति भवन में निशुल्क कैंप प्रथम बाहर लगा है, जो काफी सफल रहा। घुटने के दर्द वाले रोगियों को प्रशिक्षित और अनुभवी चिकित्सकों का द्वारा परामर्श किया गया। समिति अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत एवं उपाध्यक्ष धर्मेश जैन के अनुसार भविष्य में भी समिति द्वारा सुपर स्पेशलिटी के चिकित्सकों का कैंप लगाया जाएगा। हरकावत ने बताया कि शेल्बी द्वारा अजमेर में लोगों को हमेशा परामर्श सुविधा मिले इसके प्रयास किए जाएंगे। डॉक्टर डिंपल डांगी व डॉक्टर युवराज फिजियोथैरेपिस्ट ने शेल्बी की चिकित्सीय परामर्श पर अनेक रोगियों की फिजियोथेरेपी के माध्यम से निशुल्क चिकित्सा भी की।
पदम कुमार जैन
महामंत्री