डॉ राजेश खत्री ने अपनी चिकित्सीय सेवा शुरु कर दी है

दिनांक 27/0/2021

श्री महावीर सूमारक सेवा समिति अजमेर द्वारा संचालित महावीर चिकित्सालय में राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश खत्री ने अपनी चिकित्सीय सेवा शुरु कर दी है। समिति उपाध्‌यक्ष एन एस कोठारी ने डॉ राजेश खत्री का मालूयार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर समिति महामंत्री पदम कुमार जैन, कोषाधूयक्ष जवाहर कोठारी, सदसूय अशोक छाजेड़, डॉ युवराज, विपिन जैन, सुनील शुकूला, वैद्य शांत कुमार शर्मा, सुजानमल पाटनी उपस्थित थे।

डॉ राजेश खत्री नियमित प्रातः 9:30 बजे से 11:00 बजे तक मरीजों को चिकित्सा परामर्श देंगे। समिति उपाधूयक्ष एन एस कोठारी के अनुसार समिति द्वारा कुछ जरुरी दवाएं भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था रहेगी। समिति अध्यक्ष इंदर चंद हरकावत ने डॉ खत्री को कार्यभार ग्रहण करने पर समिति में अपनी सेवाओं हेतु बधाई प्रेषित की।

महामंत्री

पदम कुमार जैन