श्री महावीर स्मारक सेवा समिति द्वारा 18 सितंबर को सुबह 11 बजे शैक्षणिक योग्यता के आधार पर जिले के लगभग 125 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। समिति महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि शिक्षण सत्र के दौरान शैक्षणिक योग्यता व आवश्यकता के आधार पर चयनित पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। वर्ष 2018- 2019 के लिए छात्रवृत्ति वितरण समारोह सूचना केंद्र में होगा। अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत के अनुसार इसमें एमबीए, सीए, सीएस, इंजीनियर, स्नातक, स्नातकोत्तर व कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग अध्यक्ष दीपक उप्रेती होंगे। अध्यक्षता राजस्व मंडल के पूर्व अध्यक्ष रंजीत सिंह कुमट करेंगे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कालीचरण खंडेलवाल होंगे।
छात्रवृत्ति के किए आवेदन आमंत्रित
श्री महावीर स्मारक सेवा समिति की ओर से 2018-19 कि छात्रवृत्ति हेतु विध्यार्थियो से आवेदन आमंत्रित किये गए है । महामंत्री पदमकुमार जैन ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए स्नातकोत्तर, मेडिकल, बीएड, स्नातक, पॉलिटेक्रिक व समकक्ष के लिए साठ प्रतिशत व पहली से बारहवीं
तक के लिए 70 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। मेडिकल, इजीनियरिग, सीए, एमबीए के लिए 11 हजार, स्नातकोत्तर व बीएड के लिए पांच हजार व स्नातक व समकक्ष को तीन हजार रुपए तक 11वीं व बारहवी के लिए 1500 व दसवीं के लिए एक हजार की छात्रवृत्ति दी जाएगी। आयकरदाता अभिभावकों के बच्चों को यह नहीं दी जाएगी |छात्रवत्ति अजमेर जिले के मूल निवासी को ही दी जाएगी। बीस से तीस
जुलाई तक आवेदन पत्र प्राप्त कर दस अगस्त तक जमा करने हागे।