महावीर स्मारक सेवा समिति ने समिति भवन मे संचालित होम्योपैथिक चिकित्सालय मे डॉ. सुशील मोहन दिवेदी ने अपनी नियमित सेवाएं सुबह 12 से दोपहर 2 बजे तक शुरू कर दे है। समिति के होम्योपैथिक विभाग में सेवारत डॉ. के के शर्मा के अस्वस्थता के चलते चिकित्सालय बंद था।