अजमेर| महावीर स्मारक सेवा समिति की ओर से वर्ष 24- 22 में 82 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को योग्यता एवं आवश्यकता के
आधार पर चयन समिति ने छात्रवृत्ति स्वीकृत की है। छात्रवृत्ति चयन समिति के संयोजक वह समिति के उपाध्यक्ष एनएस कोठारी ने बताया
कि सिर्फ दो अपूर्ण आवेदन-पत्र को कर आवेदकों को छात्रवृत्ति दी गई है। आवेदन में इंजीनियरिंग, सीए, स्नातकोत्तर के विद्यार्थी भी थे।
समिति अध्यक्ष इंदर चंद हरकावत ने बताया कि गत कई वर्षों से कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती थी, परंतु कोविड-9
वह ओमिक्रॉन के चलते सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम नहीं हो सकने के कारण सभी विद्यार्थियों के डाक के जरिए स्कॉलरशिप
चेक भेजे गए हैं। छात्रवृत्ति के लिए 2,02,000 रुपए की राशि वितरित की है। समिति महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि छात्रवृत्ति चयन
के लिए एनएस कोठारी के अतिरिक्त डॉ. एनसी पारख, सुनील कोठारी, अजीत लोढा, विपिन जैन की उपसमिति का गठन किया गया था।