महावीर स्मास्क सेवा समिति की ओर से प्रतिभावान विद्यार्थियों को समिति भवन में स्कॉलरशिप वितरित की गई । महामंत्री पदम कुमार जेन ने बताया कि ब्यावर और किशनगढ़ सहित अज़मेर के 97 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की गई। अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत ने बताया कि छात्रवृत्ति पाए जाने बालों में सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल, एमबीए, से प्रोफेशनल कोर्स के विद्यार्थी रहे। ग्रेजुएशन ओर कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के चेक बितरित किए गए। इस दौरान कार्याध्यक्ष धर्मेश जैन, रंजीतमल आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया टैली एकाउंटिंग कोर्स का नि:शुल्क पाठ्यक्रम शुरू किया जायगा । शाम 5 से 6 बजे तक बच्चों को टैली एकाउंटिंग सिखाएंगे।