Author: admin
महावीर होम्योपैथिक चिकित्सालए की सेवाएं फिर से शुरू
महावीर स्मारक सेवा समिति ने समिति भवन मे संचालित होम्योपैथिक चिकित्सालय मे डॉ. सुशील मोहन दिवेदी ने अपनी नियमित सेवाएं सुबह 12 से दोपहर 2 बजे तक शुरू कर दे है। समिति के होम्योपैथिक विभाग में सेवारत डॉ. के के शर्मा के अस्वस्थता के चलते चिकित्सालय बंद था।
श्रेयांस कुमट का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया
श्री महावीर स्मारक सेवा समिति अजमेर ने समिति भवन में आई.ए.एस. के के चतुर्थ रैंक पर चयनित श्री श्रेयांस कुमट के प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आई.ए.एस. पूर्व अध्यक्ष राजस्व मण्डल श्री रणजीत सिंह कुमट व अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री निशांत जैन भी उपस्थित थे।
श्री निशांत जैन व श्री रणजीत सिंह कुमट ने श्रेयांस जैन के चयन पर जैन समाज के लिए गौरव की बात कही। आज कार्यक्रम में जैन सोशल ग्रूप (क्लासिक) महावीर इन्टरनेशल (मेन) श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा- जैन मिलन श्री वर्धमान जैन श्रावक संघ के आदर्शन नगर, बी.के. कौल नगर- पुष्कर रोड, वैशाली नगर जिन्तों के अध्यक्ष मंत्राी व पदाधिकारियों ने शाॅल, माल्यापर्ण, मोमेन्टों देकर श्री श्रेयांस जैन का अभिनन्दन किया। जोयस जैन लेडीज कल्ब व अन्य समाज की महिला संस्थाओं ने भी श्रेयांस जैन का स्वागत किया। श्री मदन कुमट ने कहा कि श्री श्रेयांस जैन ने समस्त जैन समाज को गौरवान्वित किया है एवं भविष्य में वे अपने दादा के पदचिन्हों पर चलकर समाज में सेवा भाव रखेगा। श्री रणजीत सिंह कुमट ने कहा कि अब तक परिवार वाले अच्छे रिजल्ट की उम्मीद करते थे। अब समाज अच्छी सेवाओं की उम्मीद करेगा। श्री महावीर स्मारक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री इंद्र चंद हरकावत ने श्री श्रैयांस कुमट को समिति की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, उन्होंने इस अवसर पर श्री श्रेयांस को एम मोमेन्टों दिया।
समिति द्वारा श्री निशांत जैन का भी माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया तथा श्री रणजीत सिंह कुमट ने शाॅल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। समारोह में श्री धर्मेश जैन, शिखर चन्द सिंधी, मुकेश कर्नावत, पूर्व आयकर आयुक्त विरेन्द्र सिंह कोठारी, पारस लालवानी, जिनेश सोगानी, पदम चन्द जैन, पारसमल बिवाचकीया, उत्तम चन्द लुणावत, प्रकाशमल लोढा, रणजीतमल लोढा, ज्ञानचन्द सिंघवी बिजयनगर, जंवरीलाल सिसोदिया ब्यावर, प्रताप सिंह कुमट, जवाहर कोठारी, राजेन्द्र रांका, अनिल दुधेडीया, राजेश जी नाहर, डाॅ महेन्द्र कोठारी, राजेन्द्र सरनलेचा, कन्हैयालाल जैन, विपीन जैन, अजीत लोढा, सुनील कोठारी, हर्ष मुणोत, विनीत, सुमीत रियावाला, संजय जैन, संजय चावण्डिया, ललीत जैन, ललीत पोखरणा, सुशील खिंवसरा, प्रदीप कोठारी, नरेश नहार, अमृत चतर, मोन्टू कर्नावट, अल्का दुधेडीया, जया लोढा, डाॅ. प्रीतम कोठारी ने श्रेयांस कुमट का अभिनन्दन व माल्र्यापण किया। जैन सोशल ग्रूप क्लासिक ने श्री श्रेयांस के साथ उनके दादा-दादी व माता-पिताजी का भी माल्यार्पण किया। समारोह के अंत में पधारे अतिथियों को धन्यवाद व आभार समिति महामंत्राी पदम कुमार जैन ने किया।
आज समिति द्वारा रोजगारउन्मुख कार्यक्रम के तहत समिति द्वारा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए, रोजगार के लिए सिलाई मशीन भेंट की। समिति के वैघ शांत कुमार, सुनील जी, सुजानमल जी पाटनी व पुष्पा जी को सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। आज समिति की साधारण सभा बैठक भी आयोजित हुई व आगामी दो वर्ष के लिए सर्व सम्मिति से श्री इन्द्रचंद हरकावत को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। श्री रणजी सिंह कुमट सहित सभी ने हरकावत का माल्र्यापण कर बधाई दी। साधारण सभा का संचालन महामंत्राी श्री पमद कुमार जैन ने किया। प्रतिभा सम्मान समारोह का संयोजन श्री विपीन जैन ने किया।
श्री महावीर स्मारक सेवा समिति 125 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति
श्री महावीर स्मारक सेवा समिति द्वारा 18 सितंबर को सुबह 11 बजे शैक्षणिक योग्यता के आधार पर जिले के लगभग 125 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। समिति महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि शिक्षण सत्र के दौरान शैक्षणिक योग्यता व आवश्यकता के आधार पर चयनित पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। वर्ष 2018- 2019 के लिए छात्रवृत्ति वितरण समारोह सूचना केंद्र में होगा। अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत के अनुसार इसमें एमबीए, सीए, सीएस, इंजीनियर, स्नातक, स्नातकोत्तर व कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग अध्यक्ष दीपक उप्रेती होंगे। अध्यक्षता राजस्व मंडल के पूर्व अध्यक्ष रंजीत सिंह कुमट करेंगे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कालीचरण खंडेलवाल होंगे।
छात्रवृत्ति के किए आवेदन आमंत्रित
श्री महावीर स्मारक सेवा समिति की ओर से 2018-19 कि छात्रवृत्ति हेतु विध्यार्थियो से आवेदन आमंत्रित किये गए है । महामंत्री पदमकुमार जैन ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए स्नातकोत्तर, मेडिकल, बीएड, स्नातक, पॉलिटेक्रिक व समकक्ष के लिए साठ प्रतिशत व पहली से बारहवीं
तक के लिए 70 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। मेडिकल, इजीनियरिग, सीए, एमबीए के लिए 11 हजार, स्नातकोत्तर व बीएड के लिए पांच हजार व स्नातक व समकक्ष को तीन हजार रुपए तक 11वीं व बारहवी के लिए 1500 व दसवीं के लिए एक हजार की छात्रवृत्ति दी जाएगी। आयकरदाता अभिभावकों के बच्चों को यह नहीं दी जाएगी |छात्रवत्ति अजमेर जिले के मूल निवासी को ही दी जाएगी। बीस से तीस
जुलाई तक आवेदन पत्र प्राप्त कर दस अगस्त तक जमा करने हागे।