Category: सभी वर्ग
बीएमसीएचआरसी जयपुर के कैंसर एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ देंगे निःशुल्क सेवा
कैंसर एवं मस्तिष्क रोग जांच शिविर 18 अगस्त को
अजमेर।
भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र जयपुर एवं श्री महावीर स्मारक सेवा समिति अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क कैंसर एवं मस्तिष्क रोग जांच शिविर का आयोजन बुधवार को महावीर समिति भवन, खाईलैंड में होगा। समिति महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि शिविर में रेंडम ब्लड शुगर टेस्ट के साथ ही कैंसर चिकित्सक, दंत रोग विशेषज्ञ एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ से परामर्श सेवा प्रदान की जाएगी।
मुंह व गले में नहीं भरने वाला छाला, निगलने में दिक्कत, शरीर के किसी भाग में गांठ, स्तन में गांठ व आकार में परिवर्तन, लंबे समय तक खांसी या बलगम में खून आना, मलद्वार या मूत्र द्वार से खून आना इत्यादि लक्षण होने पर लोग शिविर में चिकित्सीय परामर्श के लिए आ सकते है।
समिति अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत ने बताया की भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल जयपुर से रेडिएश न ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञ तेज प्रकाश सोनी, ब्रेन कैंसर विशेषज्ञ डॉ नितिन द्विवेदी और डेंटल सर्जन डॉ हरिश सिंघल अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही जिन्हें लगातार सिरदर्द, बार-बार उल्टी व बेहोशी आना, किसी भी प्रकार के दौरे आना व शरीर के किसी भी भाग में कमजोरी महसूस होने के लक्षण हो तो वह व्यक्ति इस दिन न्यूरो चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होने वाले इस शिविर में फिजियो थेरेपी विशेषज्ञ डॉ युवराज और कालेड़ा ट्रस्ट द्वारा संचालित आयुर्वेदिक चिकित्सालय के वैद्य शांत कुमार भी निशुल्क परामर्श उपलब्ध कराएंगे।
पदम कुमार जैन
महामंत्री
समिति की तरफ से 6 जरूरतमंद परिवार द्वारा गेहूं की बोरी
श्री महावीर स्मारक सेवा समिति अजमेर के संस्थापक संरक्षक श्री रंजीत सिंह जी कुमट के निर्देशानुसार और अध्यक्ष श्री इंदर चंद जी हरकावत की स्वीकृति पर त्वरित सहायता दी गई। समिति के महामंत्री पदम कुमार जैन ने बताया कि समिति की तरफ से 6 जरूरतमंद परिवार जिन्हें कोरोना काल में कड़ा जीवन संघर्ष करना पड़ रहा है उन्हें त्वरित सहायता के रूप में समिति द्वारा गेहूं की बोरी उपलब्ध कराई गई।
कोरोना जागरूकता कार्यक्रम
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत महावीर स्मारक सेवा समिति के सदस्यों और चिकित्सालय के कर्मियों द्वारा भी जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग किया।
कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता के लिए आज महावीर स्मारक सेवा समिति और महिला समूहों ने भी समाज के लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वह स्वंय तो नियमों का पालन करेंगे ही, साथ ही दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित व जागरूक करेंगे।
राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज अजमेर में महावीर स्मारक सेवा समिति ने राज्य सरकार के अभियान के तहत जागरूकता संदेशों का प्रचार-प्रसार किया। समिति के महामंत्री पदम कुमार जैन, वैद्य शांत कुमार, सुनील शुक्ला, अशोक छाजेड, प्रकाश जैन, सुजानमल पाटनी, पुष्पा जैन, सुषमा चौरसिया, युवराज, पवन, महेश माथुर आदि ने कोरोना जागरूकता प्रसार का संकल्प लिया।
इसी तरह पुष्कर रोड़ पर मोन्टू वर्क आउट सोशल सोसायटी से जुड़ी महिलाओं ने समाज के लोगों को कोरोना महामारी से बचाने व प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने राज्य सरकार के जागरूकता अभियान पोस्टर के जरिए लोगों से दो गज की दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने, मास्क पहनने और खुले में नहीं थूकने की अपील की। इस अवसर पर सोसयटी की मोन्टू कर्नावट, वैशाली जैन, नीता काकरिया, रीतु मोतीरमानी, हर्षा कोठारी, वर्षा कोठारी, संतोष कोठारी, विनीता भुरानी, सरीता सुराना, लवीना, सुनीता पोखरणा और नीतू दोसी आदि उपस्थित रहें।
महावीर होम्योपैथिक चिकित्सालए की सेवाएं फिर से शुरू
महावीर स्मारक सेवा समिति ने समिति भवन मे संचालित होम्योपैथिक चिकित्सालय मे डॉ. सुशील मोहन दिवेदी ने अपनी नियमित सेवाएं सुबह 12 से दोपहर 2 बजे तक शुरू कर दे है। समिति के होम्योपैथिक विभाग में सेवारत डॉ. के के शर्मा के अस्वस्थता के चलते चिकित्सालय बंद था।